जयपुर एसीबी ने एसडीएम बंशीधर योगी को 2 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Update: 2024-12-11 04:32 GMT



 नीमकाथाना जयपुर एसीबी ने एसडीएम बंशीधर योगी को 2 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार एंकर जयपुर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खेतड़ी एसडीएम बंशीधर योगी को 2 लाख रुपये और कीमती डिनर सेट की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। देर रात 1 बजे एसडीएम को लेकर टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई।जयपुर एसीबी की टीम ने एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया। एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले परिवादी ने एसीबी की स्पेशल यूनिट को शिकायत दी।

शिकायत में बताया कि जमीन के विवाद में न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में दी गई डिक्री की पालना करवाने के एवज में खेतड़ी एसडीएम बंशीधर योगी द्वारा पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग की। परिवादी द्वारा असमर्थता जाहिर करने पर 5 लाख रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी के बार-बार निवेदन करने पर एसडीएम बंशीधर योगी द्वारा 3 लाख में सौदा तय किया गया । जयपुर एसीबी के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में शिकायत का सत्यापन करवाया गया ।

सत्यापन के दौरान एसडीएम द्वारा एक लाख रुपए रिश्वत के रूप में लिए गए ।आज एसीबी की टीम ने पुष्पेंद्र सिंह की अगुवाई में ट्रैप को लेकर जाल बिछाया । एसीबी की टीम ने परिवादी से एसडीएम आवास पर एसडीएम बंशीधर को 2 लाख रुपये की रिश्वत और एक कीमती डिनर सेट लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।एसीबी की टीम द्वारा एसडीएम आवास पर कार्रवाई जारी है।

Similar News