रोहतास - पुलिस की बडी कार्रवाई, 20 करोड़ रुपये मूल्य की कच्ची अफीम की फसल जब्त
रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के सोन दियारा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 20 करोड़ रुपये मूल्य की कच्ची अफीम की फसल जब्त की है। यह कार्रवाई एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें जिले के 23 थानों की पुलिस शामिल रही। सूचना के आधार पर पुलिस ने सिंहपुर के पास एक खेत में छापेमारी की, जहां अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी।
बड़ी मात्रा में कच्ची अफीम की फसल जब्त किए जाने के बाद अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि जब्त की गई अफीम की अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है। प्रशासन अब इस मामले में गिरफ्तारियों और आगे की कार्रवाई में जुटा है।