मुरैना में जिला दण्डाधिकारी की अनुशंसा पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में 27 शस्त्र लाइसेंस निलंबित
मुरैना में वैध शस्त्र से अपराध करना लाइसेंसधारियों को बहुत महंगा पड़ेगा। अपराध करने पर शस्त्र के लाइसेंस को निलंबित किये जाने की पुलिस द्वारा इस वर्ष 35 से अधिक अनुशंसा की गई। जिला दण्डाधिकारी द्वारा इस अनुशंसा के आधार पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में 27 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं। वहीं विगत दो वर्षों में मिलाकर 42 लाइसेंस निलंबित किये गये।
लगभग ढाई वर्ष के दौरान 69 लाइसेंस निलंबित किये जाने से शस्त्रधारियों में हडक़म्प मच गया है। प्रशासन व पुलिस ने लाइसेंसधारी लोगों के पिछले रिकार्ड भी खंगालना शुरू कर दिया है। अपराध किया तो शस्त्र लाइसेंस का निलंबन तय माना जा रहा है, इससे लाइसेंसधारी को सबसे बड़ा नुकशान उसका शस्त्र नि:शुल्क रूप से स्थाई स्थिति में संबंधित थाने में जमा कराना पड़ेगा।
वहीं मामले के निराकरण तक शस्त्र का लाइसेंस न तो रिन्युअल होगा और न ही नया लाइसेंस बन पायेगा।