दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की शकरपुर यूनिट ने रोहिणी इलाके में देर रात मुठभेड़ के बाद हत्या के मामले में वांटेड तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क में हुई हत्या के आरोपी इलाके में मौजूद हैं, जिसके आधार पर टीम ने घेराबंदी की।
पुलिस के मुताबिक, घिरने पर बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और हत्या के एक गंभीर मामले में वांटेड थे।