आजमगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सरायमीर के छित्तेपुर बाजार में मो. जाकिर (65), अहरौला के रेडहा गांव में अंजू यादव और मेंहनगर के हटवा खालसा गांव में संदीप पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं मेंहनगर, सदर और सगड़ी क्षेत्रों में बिजली की चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा आजमगढ़-अम्बेडकरनगर सीमा के सेहरी गांव में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 7 मजदूर भी बिजली गिरने से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है।