दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Update: 2025-01-02 11:26 GMT


दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी इमिग्रेशन रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने 2 बांग्लादेशी और 2 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी पति-पत्नी हैं जिनका नाम बिलाल हुसैन और तान्या खान है। ये दोनों 2022 में भारत आए थे, इनका भाई अनीश शेख इन्हें भारत लाया था। अनीश फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने बताया कि इस केस में अभी तक इनके आधार, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट ही मिले हैं फिलहाल इनके पास वोटर कार्ड नहीं थे।

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर की गई कार्रवाई को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने स्पेशल ड्राइव चलाई गई थी। जिस पर तीन स्तरों पर कार्रवाई की गई और एक के बाद एक फॉलोअप के जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में बसाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया। साथ ही पुलिस ने 7 घुसपैठियों को डिपोर्ट कर दिया और रैकेट चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की। दिल्ली में अवैध रुप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाई है।

इसी दौरान पुलिस ने एक बांग्लादेशी इमिग्रेशन रैकेट का भंडाफोड़ कर दो बाग्लादेशी समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस बारे में दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार जैन से खास बातचीत की हमारे संवाददाता मुकेश शुक्ला ने।

Similar News