आगरा एनकाउंटर में ढेर हुआ शातिर बदमाश अमन कुमार, 4 दिन पहले ज्वेलरी शोरूम मालिक को मारी थी गोली
आगरा में ज्वेलरी शोरूम लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने इनामी बदमाश अमन यादव को मुठभेड़ में मार गिराया है। अमन ने शोरूम मालिक योगेश चौधरी की हत्या की थी। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए नौ टीमों का गठन किया गया था जिसके बाद एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था। जिसमें वारदात को अंजाम देने तीन बदमाशों को चिन्हित कर पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई थी। मुठभेड़ में अमन की गोली लगने से मौत हुई है।