शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र में ट्रक और कार में हुई भीषण भिड़ंत में एक ही परिवार के 2 बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में दो बच्चो सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिक्षक राजेश यस ने घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए। दुर्घटना के बाद बरखेड़ा चौराहे पर जाम लग गया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर काफी देर तक पड़े रहे। बाद में क्रेन से वाहनों को हटाकर ट्रैफिक को क्लियर किया गया।