कोडरमा आरपीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ कोडरमा ने ऑपरेशन नारकोस के तहत कोडरमा स्टेशन से 5 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन नारकोस के तहत कोडरमा स्टेशन पर प्रतिबंधित सामानों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर एक व्यक्ति को पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया, जिसके बाद जब आरपीएफ ने उस संदिग्ध की बैग की तलासी ली तो उसमें अलग-अलग 5 पैकेट गांजा के बरामद हुए ।
जिसके बाद आरपीएफ ने गांजा तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया और उसे अपने साथ आरपीएफ पोस्ट लेते आई । गांजा तस्कर की पहचान संतोष कुमार के रूप में की गई हैं और वह चतुरे खाप (बिहार) का रहने वाला बताया जा रहा हैं। गांजा तस्कर कोडरमा रेलवे स्टेशन से कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस से गया जा रहा था। फिलहाल गांजा तस्कर से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि गांजा की इस खेप को कहाँ से उठाया गया था और इस खेप को कहां सुपुर्द करना था, इसके साथ ही इस गांजा तस्करी के खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं।