पीलीभीत जिले में बीती रात पीलीभीत टनकपुर हाइवे पर एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जेसीबी की मदद से कार से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा तब हुआ जब यह लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसे से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मृतकों व घायलों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।