जनपद सम्भल के चर्चित भाजपा नेता हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को जेल भेजा है जबकि हत्या में शामिल हिस्ट्रीशीटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
थाना जुनावई के गांव दफतरा में 10 मार्च को हुए भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई और अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए आठ टीमों को लगाया गया था इन टीमों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे और संदिग्ध व्यक्तियों के सीडीआर खंगाले गए पुलिस ने मुकेश व उसके साथी विकास तथा नारद उर्फ रामनिवास को गिरफ्तार किया ।