शाहजहांपुर के थाना बदनापुर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें इको और बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बाइक पर चार लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर इको कार से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इको सवार दो लोगों की भी मौत हो गई। घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।