चतरा: 639 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Update: 2025-05-15 12:35 GMT


चतरा पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान 639 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाजार में इसका मूल्य 16 लाख रुपए के आस पास बताया जा रहा है। सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में गिद्धौर थाना क्षेत्र के रोहमर जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्त धर्मेंद्र यादव और दीपक कुमार डांगी गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं।


*चतरा के पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने आज प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि नशे के सौदागर नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए सीमावर्ती जिलों के गांव और जंगलों का इस्तेमाल नशे की खेप पहुंचने के लिए करते है। एसपी चतरा ने कहा कि दोनों अभियुक्त खूंटी से अफीम की खेप लेकर आते थे और फिर हजारीबाग के कटकम साड़ी और चतरा के गिद्धौर के जंगल वाले क्षेत्र में ब्राउन शुगर की पैकेजिंग किया करते थे। पूछताछ के दौरान दोनों के द्वारा 10 से 11 लोगों का नाम भी सामने आया है जिनके बारे में पुलिस जानकारी प्राप्त करने में लगी है।तस्कर तैयार किए गए नशे के सामान को आस पास के जिलों ओर दूसरे जिलों में बेचने का कार्य करते थे।

Similar News