कन्नौजः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत

Update: 2024-12-06 11:57 GMT



 कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आगरा जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस विपरीत साइड से आ रहे टैंकर से जा टकराई। हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल यात्रियों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

मामूली रूप से घायल यात्रियों का उपचार पास के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। जब ये हादसा हुआ तब, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। हादसा देखकर वो मौके पर रुक गए। पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा।

Similar News