इंस्टाग्राम रील्स से सीखकर ATM में ठगी, नोएडा पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने इंस्टाग्राम रील्स देखकर ATM से पैसे चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 13 डेबिट कार्ड, 3 मॉस्टर चाबियां, दो फाइबर प्लेट और 46 हजार रुपये बरामद किए हैं। बदमाश बिना गार्ड वाले ATM को निशाना बनाते थे। ये लोग मशीन के नीचे फाइबर प्लेट लगा देते थे, जिससे ट्रांजेक्शन रुक जाता और ग्राहक पैसे लिए बिना लौट जाते।
बाद में आरोपी ATM से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने यह तरीका सोशल मीडिया से सीखा था। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। यह एक नई तरह की साइबर ठगी का मामला है।