स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एन. सी. बी.) ने दिल्ली में लगभग 900 करोड़ रुपये की कोकीन की सबसे बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया है। गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि विदेश से लोगों का एक समूह इस गिरोह का संचालन कर रहा है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कुछ मात्रा कूरियर या छोटी कार्गो सेवाओं के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया भेजी जानी थी। मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में शामिल व्यक्ति मुख्य रूप से हवाला ऑपरेटर हैं। इस मामले में अब तक गिरोह के दो मुख्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और जब्त कोकीन के स्रोत की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।
इससे पहले एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकरोधी दस्ते ने गुजरात तट के नजदीक एक संयुक्त अभियान में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भी भंडाफोड़ किया था। सुरक्षा एजेंसियों ने 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मैथमफेटामाइन जब्त किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की एक ही दिन में अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ लगातार बड़ी सफलताएं, नशा मुक्त भारत बनाने के सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के रैकेट के खिलाफ नरेन्द्र मोदी सरकार की कार्रवाई निर्ममतापूर्वक जारी रहेगी।