लखनऊ एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गुरुवार की तड़के जिले के कोखराज इलाके में हुई. टीम ने आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए हैं.
पकड़े गए आतंकी का नाम लाजर मसीह है. वह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है.