यूपी STF और पंजाब पुलिस ने कौशांबी से आतंकी को किया गिरफ्ताार

Update: 2025-03-06 04:38 GMT



 लखनऊ एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गुरुवार की तड़के जिले के कोखराज इलाके में हुई. टीम ने आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए हैं.

पकड़े गए आतंकी का नाम लाजर मसीह है. वह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है.

Similar News