जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘‘अघात‘‘ के तहत एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर से लगभग अस्सी लाख रूपए कीमत का एक क्विंटल तिरासी किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर की जा रही पेट्रोलिंग टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया और इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।