9 किलो गांजा व मोटरसाइकिल के साथ दो लोग गिरफ़्तार

Update: 2025-02-18 05:16 GMT


कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर छापेमारी कर दो लोगों को करीब 09 किलो गांजा व प्रयोग में किए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ़्तार किया गया है। जब्त गांजा की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने मौखिक बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार गांजा का तस्करी कर रहा है।

सूचना पर थाना के अपर थानाध्यक्ष अनिल दास ने मनिहारी थाना क्षेत्र के महनाशाहपुर निवासी शत्रुधन सहनी उम्र 47 बर्ष और राज कुमार सहनी श, उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया की गई है। वही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।




Similar News