Bharatpur : ट्रक से 315 किलो गांजा जब्त, ट्रक में रबर के बीच छुपाया हुआ था गांजा

Update: 2025-03-21 04:31 GMT



 भरतपुर के सेवर थाना इलाके में पुलिस ने अवैध गांजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस एक एक ट्रक से करीब 315 किलो गांजे को जब्त किया है। ट्रक त्रिपुरा से जयपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने सेवर टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोका और, तलाशी लेने पर ट्रक के में से गांजे के कट्टे जब्त किए गए। सेवर थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि सेवर टोल प्लाजा से पहले एक ट्रक से अवैध गांजा जब्त किया गया है। कार्रवाई चल रही है। ट्रक में करीब 315 किलो गांजा प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ था।

ट्रक के ड्राइवर और उसके खलासी को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर अवैध गांजा त्रिपुरा लेकर आया था और, जयपुर लेकर जा रहा था। आरोपियों के गांजे के कट्टे ट्रक के अंदर भरे प्लास्टिक की रबर के बीच में छुपाए हुए थे। फिलहाल गांजे का वजन करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही गांजे और ट्रक को जब्त किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि, वह गांजे की सप्लाई किसे करने के लिए जा रहे थे और, किन तस्करों से गांजा खरीद कर लाये थे।


Similar News