चौरी चौरा थाना अंतर्गत शराब की दुकान पर उत्पात मचा रहे दबंगों ने पुलिस टीम पर हमला कर पुलिस को घायल कर दिया जो पुलिस टीम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही थी ऐसे मन बड़ो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा जगत राम कनौजिया ने चार मनबड़ो व 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था दो को किया गिरफ्तार। चौरीचौरा पुलिस ने धारा 307 147 353 332 504 506 7 सीएलए एक्ट व3(1) द ध एससी/ एसटी एक्ट बनाम विवेकानंद यादव पुत्र पुजारी यादव रविंद्र यादव पुत्र जनार्दन यादव डब्लू उर्फ अनिल सिंह पुत्र राम भवन सिंह हरिओम यादव पुत्र कोमल यादव व अन्य पांच छह अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने चार टीमें गठित कर डब्ल्यू उर्फ़ अनिल सिंह पुत्र राम भवन सिंह निवासी भगवानपुर बुजुर्ग थाना अहिरौली कुशीनगर हरिओम यादव पुत्र कोमल यादव निवासी सुरसा देवरी थाना पिपराइच को गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा श्याम बहादुर सिंह उप निरीक्षक रवि सेन यादव उपनिरीक्षक मदन मनोज मिश्रा उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह आरक्षी मनोज यादव हेड कांस्टेबल हरेंद्र यादव कांस्टेबल दीपक पटेल कांस्टेबल राहुल यादव कांस्टेबल प्रिंस कुमार यादव सम्मिलित रहे।
वही गगहा थाना अंतर्गत हत्या में संलिप्त शशिकांत तिवारी पुत्र अनिरुद्ध तिवारी निवासी ग्राम गाजेगड़हा थाना गोला जनपद गोरखपुर को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया मुकदमा अपराध संख्या 369/ 2021 धारा 302 से संबंधित वांछित अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर अपने साथी सुरेश की हत्या कर खेत में लाश को फेंक दिया था हत्या करने से पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर मृतक को मारने पीटने का कार्य किया था उसके बाद हत्या कर खेत में लाश को फेंक दिया गया था अज्ञात ने पुलिस को सूचना देकर बताई थी की खेत में एक आदमी की लाश पड़ी है प्रभारी निरीक्षक गगहा ने तत्परता दिखाते हुए उक्त लाश को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया रात में 8 बजे मृतक का भाई ने आकर शिनाख्त किया उसके अगले दिन मृतक के भाई की प्रार्थना पत्र के आधार पर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसे पकड़ी तिराहा से प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे के प्रयास से अभियुक्त शशिकांत तिवारी पुत्र अनिरुद्ध तिवारी की गिरफ्तारी हो सकी गिरफ्तार करने वालों में कांस्टेबल विजय कुमार यादव कांस्टेबल धनंजय कुमार वर्मा सम्मिलित रहे पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा जगत राम कनौजिया ने पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।