ED की राशन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाईः TMC नेता शंकर आध्या गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने बंगाल के बोंगांव में राशन घोटाला मामले में टीएमसी नेता शंकर आध्या को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम कल यानी शुक्रवार से ही शंकर आध्या के घर छापेमारी कर रही थी। ईडी की टीम टीएमसी नेता शंकर को गिरफ्तार कर कोलकाता स्थित ईडी मुख्यालय लेकर आई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को टीएमसी नेता के ठिकानों पर रेड करने गई ईडी की टीम पर हमला भी हुआ था और उनकी गाड़ी भी तोड़ी गई थी।
गौर हो कि टीएमसी नेता और बोंगाव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या के घर और ससुराल में कल से ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता के घर से साढ़े आठ लाख रुपये और कई अहम दस्तावेज़ मिले हैं।
इससे पहले शाहजहां शेक के घर पर रेड करने गई ईडी टीम पर हमला हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान एक भीड़ के हमले में इसके अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं और मोबाइल फोन एवं बटुआ जैसी उनकी वस्तुओं को लूट लिया गया।