रेलवे सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ गाजीपुर आरपीएफ ने की बड़ी कार्यवाही की है। 28 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों द्वारा गिट्टी और लकड़ी का गुटका रखने के बाद सजग हुए रेल महकमे के वाराणसी मंडल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त वाराणसी मंडल एस रामकृष्ण के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय एवं उनके सहयोगियों द्वारा गाजीपुर सिटी से गाजीपुर घाट तक लगातार निगरानी की जा रही है ।
इसी अभियान के तहत रेलवे लाइन के किनारे अवैध रूप से घूम रहे 28 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। रेल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी मंडल आईएस रामकृष्णन ने कहा कि आगे भी लगातर रेलवे सुरक्षा के मद्देनज़र निगरानी जारी रहेगी।