उत्तराखंड: देहरादून रेलवे स्टेशन पर कल रात अराजक तत्वों ने पथराव किया, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का किया प्रयास

Update: 2024-09-27 09:58 GMT

 

 देहरादून रेलवे स्टेशन पर बीती रात को कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बंदायू निवासी अजय सिंह से उसकी दोस्त नाबालिग लड़की मिलने आई थी।

इस दौरान पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और दोनों को रेलवे चौकी में बिठा दिया। पुलिस ने लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस बीच इस मामले में वहां दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इस मामले में कोतवाली नगर देहरादून में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट-अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून


Similar News