लखनऊ (आरएनएस )के अमीनाबाद क्षेत्र में चोरी की एक वारदात का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं शबाना बानो (50 वर्ष) और सोनिया (20 वर्ष) हैं, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से हैं। ये दोनों 18 सितंबर 2024 को कुमार टेड्रर्स, गणेशगंज, अमीनाबाद लखनऊ से 2 तोले सोने का हार चोरी कर ले गई थीं।
चोरी की घटना के संबंध में थाना अमीनाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को झंडे वाला पार्क, अमीनाबाद से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किया गया 18.6 ग्राम वजन का पीली धातु का हार बरामद किया गया।
शबाना बानो के खिलाफ कई अन्य अपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनमें चोरी और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित आरोप हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।