संभल पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के उपद्रवियों की पहचान के लिए पोस्टर जारी किए। पुलिस अब तक 76 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है और बाकी की पहचान वीडियो-फोटो के आधार पर की जा रही है। भीड़ को उकसाने वाले कुछ अज्ञात लोगों की पहचान के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं।