ट्रेक्टर-मोटरसाइकिल में भिड़ंत, दो की मौत, एक घायल

Update: 2025-02-17 06:46 GMT



 पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र के पास ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल में भिड़ंत, दो लोगों की मौके पर मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल। 17 फरवरी,पाकुड़: पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में टक्कर हुई, घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गयी। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर महेशपुर थाना की पुलिस पहुंची।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी में मुताबिक पाकुड़िया-महेशपुर मुख्य मार्ग पर हाथीमारा गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आ गए। गंभीर चोट लगने के कारण बामनपोखर गांव निवासी सिफाईल बेसरा और पाकुड़िया प्रखंड के पालडीह गांव निवासी दिनु सोरेन की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं एक अन्य युवक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अपूर्व हर्ष ने बताया कि घायल युवक की स्थिति नाजुक है, जिस कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। पाकुड़ से रामप्रसाद सिन्हा की रिपोर्ट।

Similar News