लखीसराय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने चानन थाना क्षेत्र के हनुमान थान जंगल से कुख्यात नक्सली अशोक कोड़ा उर्फ भगलू कोड़ा को गिरफ्तार किया है।
लखीसराय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने चानन थाना क्षेत्र के हनुमान थान जंगल से कुख्यात नक्सली अशोक कोड़ा उर्फ भगलू कोड़ा को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, अशोक कोड़ा 2013 में अपने साथियों के साथ धनबाद-पटना एक्सप्रेस पर हमला कर चुका है। इस हमले में आरपीएफ जवान सुकांत देव, अवर निरीक्षक अमित और एक यात्री सरवर इस्लाम की हत्या कर दी गई थी। नक्सलियों ने इस हमले में एक AK-47, दो इंसास राइफल और 230 राउंड गोलियां भी लूटी थीं।
पुलिस ने बताया कि अशोक कोड़ा पिछले ढाई साल से मुंबई में छिपा हुआ था और हाल ही में वह अपने इलाके में कोई बड़ी वारदात करने की योजना के साथ लौटा था।
सपी अजय कुमार ने कहा कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा।
इस फोल्डर में:
बाइट - अजय कुमार, एसपी
Caption:
लखीसराय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने चानन थाना क्षेत्र के हनुमान थान जंगल से कुख्यात नक्सली अशोक कोड़ा उर्फ भगलू कोड़ा को गिरफ्तार किया है।