सीमा पार करने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

Update: 2025-03-11 05:09 GMT



19वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ठाकुरगंज और किशनगंज पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर किशनगंज के पाठामारी से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।



एसपी कार्यालय किशनगंज में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक किशनगंज, सागर कुमार ने जानकारी दी कि पिलर संख्या 111/06 के रास्ते नेपाल जाने का प्रयास करते हुए दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया है। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने धोबीभिट्टा गांव की ओर से भारत-नेपाल बॉर्डर की तरफ जा रहे दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के पास से विदेशी मुद्राएं, वीसा और ट्रेन-हवाई टिकट सहित कई महत्वपूर्ण सामान बरामद हुए हैं।



बरामद सामग्री में दो बांग्लादेशी पासपोर्ट, स्लोवेनिया के दो वीजा और कई देशों की मुद्राएं शामिल हैं। इन मुद्राओं में 590 अमेरिकी डॉलर, 4325 नेपाली रुपए, 7517 बांग्लादेशी टका और 100 भारतीय रुपए शामिल हैं। इसके अलावा दो स्मार्टफोन, कई देशों के सिम कार्ड, एक वोटर आईडी, दिल्ली से किशनगंज का ट्रेन टिकट और ढाका से काठमांडू का हवाई टिकट भी बरामद हुआ है।



पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं थे। इनमें से एक आरोपी सहारिया सजीब खान (30) बांग्लादेश के राजबारी जिले का निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी सगर (43) ढाका के उत्तरा इलाके का निवासी है। दोनों ने 25 फरवरी को फ्लाइट के जरिए ढाका से नेपाल यात्रा की थी और 27 फरवरी को नेपाल से किशनगंज पहुंचे। इसके बाद दिल्ली से किशनगंज जाने के बाद वे भारत-नेपाल सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे।




Similar News