धार जिले के बदनावर में सड़क हादसा, सात की मौत तीन घायल

Update: 2025-03-13 05:46 GMT

 

 धार 13 मार्च 2025: पश्चिमी मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत में उज्जैन - बदनावर हाईवे पर ग्राम बामनसुता के निकट रात लगभग 11 बजे एक सड़क हादसे में सात लोगों की मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रांग साइड से आ रहे गैस टैंकर क्रमांक GJ 12 AY 8769 ने विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहनों एक कार MP 14 CD 2552 और एक नई बोलोरो पिकअप को टक्कर मार दी जिससे इन वाहनों में सवार सात लोगों की मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन कार और पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इनमें बैठे यात्री उसी में फंस गए। फंसे लोगों को क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलना पड़ा।

मृतकों और घायलों में मंदसौर, रतलाम और जोधपुर के लोग है। घायलों को रतलाम रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। -------------- संलग्न - मृतकों और घायलों की सूची 1 गिरधारी मखीजा 44 साल मंदसौर 2 अनिल व्यास 43 साल रतलाम 3 विराम धनगर मंदसौर 4 चेतन बगरवाल 23 साल मंदसौर 5 बन्ना उर्फ लाल सिंह 6 अनूप पूनिया 23 वर्ष जोधपुर 7 जितेंद्र पूनिया जोधपुर घायल - 1जगदीश बैरागी 50 वर्ष जोधपुर 2 लिखमाराम जोधपुर 3 दीपक पुनिया 30 वर्षजोधपुर।

Similar News