लखनऊ के विभूतिखंड पुलिस ने एक बच्ची के बलात्कार में नामजद आरोपी जो शहर छोड़ने की फिराक में हनीमैन चारौहे के पास रेलवे क्रासिंग पर इंतजार कर रहा था। पुलिस सूचना के अनुसार घटना स्थल पर पहुंची तो आरोपी मोहम्मद सरजू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
आत्मरक्षार्थ पुलिस की फायरिंग आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसकों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहीं थीं।