कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा गोलीकांड के छह आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-03-20 07:27 GMT



कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा गोलीकांड के छह आरोपी गिरफ्तार Synopsis: रांची पुलिस ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा गोलीकांड का किया खुलासा, शूटर समेत छह आरोपी गिरफ्तार, 4 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 20 कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद। रांची: कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारने वाले शूटर सहित 6 आरोपियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 20 कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अमन साहू जो कि मारा जा चुका है, उसके कहने पर गोलीकांड को अंजाम दिया गया था।

एसएसपी ने बताया कि घटना की छानबीन के सिलसिले में एसआईटी का गठन किया गया था। टेक्निकल इनपुट से मिली जानकारी के मुताबिक घटना से पहले विपिन मिश्रा की रेकी की गई थी, जिस मोटरसाइकिल चालक ने रेकी की थी, उसे पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपी धर दबोचे गए।

Similar News