सरपंच पति और विकास अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

Update: 2025-03-27 04:17 GMT



 सरपंच पति और विकास अधिकारी को एसीबी ने 6000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की ऐवज में मांगी थी रिश्वत बूंदी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए रुणीजा सरपंच पति मुखराज गुर्जर, विकास अधिकारी ग्राम पंचायत रुणीजा किशन गोपाल को 6000 रुपये की रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की ऐवज में महावीर सिंह से यह राशि सरपंच पति मुखराज और विकास अधिकारी किशन गोपाल द्वारा मांगी गई थी , इस पूरे मामले में 10000 रुपये की डिमांड थी ,8000 रुपये में सौदा तय हुआ, तो 2000 रुपये की राशि तो, दोनों ही

आरोपियों द्वारा सत्यापन के दौरान ले ली गई , वहीं 6000 रुपये की बकाया राशि लेते हुए बूंदी ACB की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ,पूरे मामले को लेकर सरपंच पति और विकास अधिकारी के घर पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया । फिलहाल दोनों ही रिश्वतखोर सरपंच पति मुखराज गुर्जर और विकास अधिकारी किशन गोपाल को एसीबी टीम बूंदी ने गिरफ्तार कर लिया है, देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही।

Similar News