ठगी करने के मामले में तीन आरोपी केरल से गिरफ्तार

Update: 2025-03-28 04:36 GMT



 लाखों की साइबर ठगी करने के मामले में तीन आरोपी केरल से गिरफ्तार डीडवाना : कुचामन पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए शहर के एक कारोबारी से 48 लाख रुपए की ठगी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है । कुचामन थानाधिकारी सतपाल सिंह सिहाग ने बताया की एक महिला ने योजनाबद्ध तरीके से पहले तो व्यापारी महेश रामचंद्रका के साथ फेसबुक पर दोस्ती की ,फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया । महिला ने जिस बैंक खाते में व्यापारी महेश से रूपये जमा करवाएं, उस खाताधारक और खाते से रूपये निकासी करने में शामिल तीन आरोपियों को कुचामन पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है ।

इस विशेष टीम में कुचामन थाने के हैड कॉन्स्टेबल रामदेव पुरी, गजेंद्र सिंह, महिला कॉन्स्टेबल नंद कंवर और साइबर एक्सपर्ट ताराचंद शामिल थे जिन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई । थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी महेश को कुछ महीने पहले फेसबुक पर अमुक्ता चंद्रा उर्फ अमू नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। व्यापारी ने इसे एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद युवती ने व्यापारी के कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय के बारे में जानकारी हासिल की और कम कीमत में लोहे के सरिए, ईंटें और अन्य सामान दिलवाने का प्रस्ताव दिया। कम कीमत में निर्माण सामग्री मिलने के प्रस्ताव पर व्यापारी ,महिला की बातों में आ गया और दोनों के बीच सरियों की डील फाइनल हुई। इसके बाद ठग महिला ने कुचामन के व्यापारी से अलग-अलग बैंक खातों में कुल 48 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में महिला ने रुपयों की और मांग की तो व्यापारी को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ ।

इसके बाद व्यापारी ने 10 मार्च को कुचामन थाने में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने उसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4),316(2) और 61 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामदेव पूरी को सौंपी गई और पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई । पुलिस की जांच में पता चला कि ,मामले की मुख्य आरोपी महिला और उसके एक साथी के कहने पर कुचामन के व्यापारी ने अपनी पत्नी के खाते से वंदना और श्रीजीत आर नायर के खाते में 27 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। फिर ये राशि श्रीजीत के फेडरल बैंक खाते में भेजी गई और चेक के जरिए निकाली गई।इसके आधार पर कुचामन पुलिस ने कोझिकोड से श्रीजीत आर नायर, मिथुन टीपी और वंदना पीआर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सतपाल सिंह सिहाग ने बताया की व्यापारी से फेसबुक पर दोस्ती कर लाखों की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी महिला और उसका साथी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है । बाइट सतपाल सिंह सिहाग (थानाधिकारी)

Similar News