फ्लश आउट अभियान के तहत बीकानेर के छतरगढ़ में दो संदिग्ध गिरफ्तार, अवैध देशी कट्टा व कारतूस बरामद

Update: 2025-04-08 05:39 GMT



 फ्लश आउट अभियान के तहत बीकानेर के छतरगढ़ में दो संदिग्ध गिरफ्तार, अवैध देशी कट्टा व कारतूस बरामद: हेड कांस्टेबल योगेन्द्र की रही मुख्य भूमिका बीकानेर। बीकानेर रेंज में चलाए जा रहे फ्लश आउट अभियान के तहत छतरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचकर उनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 12:58 बजे हेड कांस्टेबल योगेन्द्र अपनी टीम – कांस्टेबल पारसराम, भानुप्रताप ,और पंकज के साथ फ्लश आउट अभियान के तहत गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ सड़क आम सत्तासर से 465 आर.डी. के पास डी.ओ.एल. पुली की ओर जा रहे हैं, और संभवतः किसी आपराधिक वारदात की फिराक में हैं।

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंचकर संदिग्धों की तलाश शुरू की। करीब 2:15 बजे जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। सतर्कता दिखाते हुए पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में पहले व्यक्ति ने अपना नाम संजय वर्मा पुत्र राजकुमार (उम्र 27 वर्ष), जाति कुम्हार, निवासी देवरथ की ढाणी, श्रीगंगानगर बताया।

दूसरे ने खुद को भूपेन्द्र कुमार पुत्र घूड़ाराम (उम्र 30 वर्ष), जाति यादव, निवासी पोस्ट ऑफिस बाजूवाला, बीपीडी, रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक अवैध देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फ्लश आउट अभियान के तहत बीकानेर रेंज पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है।

Similar News