फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर के आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार
जनपद फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में किसान नेता समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर की गई हत्या में शामिल फरार दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद किया है।
एसपी के मुताबिक हत्या में शामिल अब तक पुलिस ने 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मंगलवार की सुबह वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान पक्ष के बीच विवाद हुआ था। जिसमें मौजूदा प्रधान पुत्र पप्पू सिंह समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।