तीन अभियुक्तों को विदेशी और चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार

Update: 2025-04-09 09:32 GMT


मद्य निषेध टीम ने तीन अभियुक्तों को एक बाइक और 41 लीटर विदेशी शराब तथा 10 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।


उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि नगर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड से शंकर कुमार को 32.370 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, तेलता थाना क्षेत्र के किरोरा सरदिला पुल के पास से अररिया जिला के डेवरिया निवासी मो. राहील को 8.640 लीटर विदेशी शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। तीसरी गिरफ्तारी कोढ़ा थाना क्षेत्र के नवकीपुर वार्ड-03 से हुई, जहां कोढ़ा निवासी संतोष मुंडा को चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया।





Caption :

मद्य निषेध टीम ने तीन अभियुक्तों को एक बाइक और 41 लीटर विदेशी शराब तथा 10

Similar News