चोरी के सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

Update: 2025-04-11 03:23 GMT



 शाहजहांपुर के थाना पुवायां पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अवैध असलहा और चोरी का सामान बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान टिंकू पुत्र जमुनादीन के रूप में हुई है, जो ग्राम सुनारा बुजुर्ग का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि टिंकू के पास से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस, बिजली का केबिल और 635 रुपये बरामद हुए हैं।

इसके अलावा, एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि उसने अपने साथी मंगल के साथ मिलकर कई चोरियां की हैं। उन्होंने ग्राम कुवरपुर, अनावा और खिरिया पाठक में चोरियां कीं और चोरी का सामान कबाड़ियों को बेच दिया। टिंकू के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और उसे जेल भी जाना पड़ा है।

Similar News