चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चंदौली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आशीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना चकिया व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 01 ट्रक में पंजाब राज्य से बिहार राज्य हेतु परिवहन की जा रही कुल 653 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक तिरपाल से ढके एक ट्रक में कुछ संदिग्ध वस्तु ले जाया जा रहा है। मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मुहम्दाबाद पुलिया से गरला तिराहा पहुंचकर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन मुरारपुर तिराहे की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोककर चालक से कागजात तलब किये गये जो चालक के पास मौजूद नहीं थे।
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे शराब की पेटी बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सतनाम सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी बालाचक थाना व जनपद तरन तारन पंजाब उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उँचे दामों मे बेचते है क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है।