जोबनेर-महलां मेगा हाईवे पर सडक हादसा, एक महिला की मौके पर हुई मौत जोबनेर- जयपुर के जोबनेर के समीप जोबनेर- महलां मार्ग पर हुआ सडक हादसा। हादसे में एक महिला की मौके पर हुई मौत।,
सीमेंट फैक्ट्री के सामने की घटना। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर। मौके पर हुई एक महिला की मौत। ग्रामीणों ने मार्ग पर लगाया जाम। जोबनेर थानाधिकारी सुहेल खान पहुंचे मौके पर ग्रामीणों से की जा रही है समझाइज। हादसे में मृतका के शव को जोबनेर सीएचसी पर रखवाया गया। जानकारी के मुताबिक हादसे में शिकार हुई महिला बोराज निवासी रेणू वर्मा है, महिला अपने पति के साथ पचकोडिया ससुराल से होकर अपने गांव बोराज लौट रही थी, बीच मार्ग पर सीमेंट फैक्ट्री के ट्रक के अचानक ट्रक घुमाने के चक्कर में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
जिसमें बाइक सवार चालक घायल हो गया वही बाइक के पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे हैं, गौरतलब है जोबनेर-महलां मार्ग पर अनियंत्रित ट्रॉले छीन रहे हैं जिंदगीयां। मार्ग पर आये दिन हादसों में हो रही है बढ़ोत्तरी।