हमीरपुर में बम की अफवाह के बीच निकली बाहरी गाड़ियों में मिले फौजी परिवार

Update: 2025-04-29 04:13 GMT


हमीरपुर के उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को बम होने की अफवाह के बीच शहर से गुजरी बाहरी राज्य की चार गाड़ियां चर्चा का विषय बनी रहीं। पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना सही पाई गई, हालांकि इन गाड़ियों का बम की अफवाह से कोई संबंध नहीं था।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चारों गाड़ियों का पीछा किया। तेज गति से बिलासपुर की ओर जा रही इन गाड़ियों को पुलिस ने नाका लगाकर रोका। निरीक्षण करने पर पाया गया कि गाड़ियों में फौजी परिवार थे, जो ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। जांच के बाद पुलिस ने इन गाड़ियों को जाने दिया।


गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में बम रखे जाने की झूठी ईमेल प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कार्यालय को खाली करा दिया गया था। उसी दौरान इन चार गाड़ियों के गुजरने से संदेह पैदा हुआ था। हमीरपुर पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से संपर्क कर गाड़ियों को निरीक्षण के लिए रुकवाया था।


पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि बम की अफवाह के दौरान शहर से निकली चार बाहरी गाड़ियों को सीसीटीवी के आधार पर ट्रैक किया गया और बिलासपुर में रोककर उनकी जांच की गई। जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

Similar News