नक्सली उत्पात, लातेहार राज्य में सुरक्षाबलों के प्रहार से नक्सलियों की जमीन खिसकती जा रही है और इससे वे बौखलाहट में हैं। लातेहार अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के तुरीसोत भू-सर्वेक्षण साइट पर माओवादियों ने कायरता दिखाते हुए 2 ड्रील मशीन समेत 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान उन्होंने कर्मियों के साथ मारपीट भी की और उनके मोबाइल छिन लिए। करीब 3 घंटा उत्पात मचाने के बाद ये राष्ट्र विरोधी तत्व जंगलों में भाग गए। इस सूचना के बाद पलामू क्षेत्र के डीआईजी वाई एस रमेश घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। नक्सलियों की धर पकड़ के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है।