अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक महिला व बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक बाइक पर चार लोग सवार थे जो शादी समारोह से लौट रहे थे। जिसमें अमर सिंह निवासी पहाड़ीपुर की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार गुड्डू शर्मा और मुकुल वार्ष्णेय की भी मौके पर ही मौत हो गई। बाइट-गर्वित सिंह , सीओ बरला