उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना; दो बेटियों और पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबखेड़ा गांव में सोमवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आयी। सुबह करीब 7 बजे संदीप पुत्र उमेश चंद्र यादव ने थाना अचलगंज को सूचना दी कि उसके भाई अमित (35 वर्ष) ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
साथ ही घर के अंदर कमरे में अमित की पत्नी गीता (30 वर्ष), और दो बेटियां खुशी (10 वर्ष) तथा निधि (6 वर्ष) बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं। थाना अचलगंज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।