उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात एक गंभीर हादसा हो गया। गांव के पास बह रही रामगंगा नदी को पार करते समय एक छोटी नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। इस नाव में सवार एक ही परिवार के सात सदस्य नदी में गिर गए।मौके पर पहुंचे एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन ने घटना का संज्ञान लेते हुए घटनास्थल का जायजा लिया और रेस्क्यू कार्य जारी रख जल्द से जल्द लापता बच्चों को सकुशल बरामद किए जाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि गांव निवासी दिवारी लाल अपने परिजनों के साथ रामगंगा नदी पार कर अपने खेत में तरबूज तोड़ने गए थे।
काम खत्म करने के बाद सभी लोग नाव से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। नाव पलटने के बाद गांव वालों ने तेजी से रेस्क्यू शुरू किया और दिवारी लाल सहित चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तीन बच्चे 13 साल की सोनिया, 7 साल की सुनैना और 14 साल का शिवम नदी में बह गए और अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी। गांव में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है, जबकि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगातार जुटा हुआ है।वहीं एसपी ने जल्द ही लापता बच्चों को रेस्क्यू किये जाने आश्वासन भी दिया है।