बोकारो पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार
बोकारो पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंपा देवी, उसके दोस्त प्रकाश सिंह, शूटर डोमन राम और विकास कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
बता दें कि बीते दिनों अपराधियों ने नावाडीह थाना क्षेत्र में कार सवार हेमलाल पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयार ने बताया कि चंपा देवी को शक था कि ओझा-गुनी का काम करने वाले हेमलाल पंडित ने जादू-टोना और ज़हर देकर उसके पति खगेश्वर पंडित की हत्या कर दी थी। चंपा देवी के पति की मौत बीते वर्ष दुर्गा पूजा की नवमी की रात हुई थी। बदला लेने के उद्देश्य से चंपा ने धनबाद निवासी मित्र प्रकाश सिंह के साथ मिलकर हेमलाल की हत्या की साजिश रची। शूटरों को पैसे देकर हेमलाल पंडित की हत्या की गई।