गोरखपुर में गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, एक घायल
गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन में गौ तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी है। शाहपुर पुलिस ने 24 मई की रात मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर साहब अंसारी को गिरफ्तार किया था। इसी बीच, पुलिस ने फरार चल रहे अनूप यादव को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग की।
अनूप यादव बाइक से भागते हुए गिर गया और अपने कमर में रखे अवैध तमंचे से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे उसकी बायीं टांग में गोली लगी। उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा और बाइक बरामद हुई। अनूप पर 29 मुकदमे हैं और वह पिछले 7 सालों से पशु तस्करी में लिप्त है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।