आजमगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Update: 2025-07-02 05:11 GMT



 आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को एक युवक ने अपनी मां, दो मासूम बच्चों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार लिया। ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुचे और घायल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में युवक, उसकी मां व 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

जबकि 7 वर्षीय बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुटी है। घटना स्थल का डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

Similar News