उन्नाव में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

Update: 2025-07-05 06:22 GMT



 उन्नाव के शेखपुर नरी कट के पास कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने पिकअप और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें से इलाज के दौरान रंजीत कुमार, रमेश और मो. असगर की मौत हो गई।

मोहिनी और बाबूराम की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का अगला हिस्सा असंतुलित होकर अचानक दूसरी दिशा में मुड़ गया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजन श्री किशन ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और मुआवज़े की मांग की है।

Similar News