नोएडा में मेट्रो केबल चोरी गिरोह के साथ मुठभेड़, एक बदमाश घायल और चार गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस और मेट्रो केबल चोरी करने वाले गिरोह के बीच सेक्टर-42 के पास मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुमित उर्फ बिल्ला नामक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके चार साथी अनूप पाल उर्फ चिकना, प्रवीण उर्फ शूटर, कोबिद और शाहनवाज को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, बदमाश बिना नंबर प्लेट वाली टाटा एस और ब्रेजा कार में सवार थे और चेकिंग के दौरान फरार होने लगे। पीछा करने पर जंगल में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ। मौके से तमंचा, कारतूस, गाड़ियां, केबल, लोहे काटने की आरी सहित चोरी में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि सभी आरोपियों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।